SDM का रिश्वतखोर रीडर गिरफ्तार : प्रकरण में चार दिन पहले ही हो चुका था आदेश

transport officer arrested for taking bribe 1649336497


भोपाल
। मध्य प्रदेश में राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के अंतिम निराकरण की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं होने का फायदा रीडर उठाते है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है । ऐसे ही एक एसडीएम के रिश्वतखोर रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने आज राजगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नामांतरण का मामला निपटाने के नाम पर घूस मांगी थी। पैसे लेने के दौरान ही टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिस जमीन के मामले में रिश्वत लेना बताया जा रहा है, उस जमीन का 29 अगस्त को नामांतरण हो चुका है। मामले में आरोपी रीडर फरियादी को एसडीएम से आदेश करवाने के एवज में तीस हजार रूपए की मांग कर रहा था ।

फरियादी अयाज बेग मिर्जा नामांतरण ने नामांतरण का प्रकरण लगाया था। इसे खारिज करने के लिए वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एसडीएम के रीडर शक्ति सिंह ने मामला निपटाने के नाम पर 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने भोपाल लोकायुक्त टीम से कर दी।

आज आरोपी 5000 हजार रुपए की किश्त ले रहा था। इसी दौरान जाल बिछाकर लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया और रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी के पास से पैसे जब्त कर लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। ट्रैप टीम में डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में ट्रैप कर्ता अधिकारी निरीक्षक उमा कुशवाह, निरीक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक, राजेंद्र पावन, मुकेश परमार अवध और संदीप कुशवाह शामिल हैं।

जिस जमीन मामले में रिश्वत की शिकायत हुई, उसका नामांतरण पहले हो चुका –वहीं मामले में अन्य रीडर और बाबूओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मामले में लोकायुक्त कार्रवाई कि जा रही उस मामले का नामांतरण तो 26 अगस्त को न्यायालय के आदेश के बाद 29 अगस्त को पहले ही आदेश हो चुका है।

Previous post

मंहगाई भत्ते में केंद्र से पिछड़ा मध्यप्रदेश, कर्मचारियों को हो रही नौ सौ से लेकर चार हजार तक क्षति

Next post

केंद्रीय कैबिनेट ने इंदौर- मुम्बई रेल लाइन को दी मंजूरी, मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत हुई नई सौगात

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .