SDM ओर तहसीलदार ने गांवों में पहुंचकर किया किसानों की मूंग का भौतिक सत्यापन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । मूंग फसल के समर्थन मूल्य पर खरीदी के पहले प्रशासन भ्रष्टाचार रोकने सख्त हो गया है । बोनी के रकबा अनुसार प्रशासन की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंग उपज बेचने वाले किसानों के घरों और गोदामों में पहुंचकर स्टॉक का भौतिक सत्यपान किया जा रहा है। शुक्रवार को टिमरनी एसडीएम महेश बड़ोले व टीम ने करताना, तजपुरा, गोदागांवकला में तो हंडिया तहसीलदार वीरेंद्र उइके तथा अपर तहसीलदार आशीष मिश्रा ने ग्राम छिड़गांव, उंडावा, नीमगांव आदि ग्रामों में पहुंचकर किसानों की मूंग उपज का भौतिक सत्यापन किया । इस दौरान पटवारी राजीव जैन, नीरज गंगवाल आदि मौजूद रहे।
Post Comment