इंदौर । नंदलालपुरा के किन्नरों में का विवाद प्रारंभ हो गया है, विवाद का कारण मुस्लिम किन्नरों द्वारा हिंदू किन्नरों को इस्लाम धर्म मानने ओर मांस खाने का दबाव बनाना बताया जा रहा है । अभी तक किन्नरों में क्षेत्र में नेग वसूली को लेकर विवाद होते रहे हैं लेकिन पहली बार किन्नरों में हिंदू मुस्लिम विवाद प्रारंभ हो गया है।
आज सुबह बड़ी संख्या में केसरिया दुपट्टा डालकर किन्नर पंढरीनाथ थाना पहुंचे और दूसरे समूह को मुस्लिम किन्नर बताते हुए इन पर कार्रवाई करने की मांग की। इन किन्नरों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम किन्नर उन्हें मांस खाने और इस्लाम धर्म का पालन करने का दबाव बनाते हैं। इन पर कार्रवाई की जाए। यही नहीं किन्नर बाद में नंदलालपुरा, इंदौर में अपने घरों के बाहर बैठ गए। ये किन्नर अभी भी विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इनके घरों के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।