IMG 20250219 WA0144

नेशनल हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

रीवा। चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम उमरी में बुधवार सुबह ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे नंबर 30 पर शव रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

क्या है मामला?

मंगलवार सुबह ग्राम बैजनाथ के मतहा तालाब में एक पेड़ से लड़की का लटका हुआ शव मिला था। परिजनों को आशंका है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। उचित जांच और न्याय की मांग को लेकर बुधवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रशासन की कार्रवाई

सूचना मिलते ही चोरहटा थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, प्रदर्शनकारी निष्पक्ष जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

यातायात प्रभावित

प्रदर्शन के चलते रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Scroll to Top