MP में देर से ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं : सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहना होगा मौजूद, शासन ने जारी किया आदेश
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। लोकसभा चुनाव की खुमारी उतरने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार शासकीय अधिकारी कर्मचारी के समय को लेकर सख्त हो गई है। सभी को समय पर कार्यालय पहुंचने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सरकारी ऑफिस में मौजूद रहना होगा। इसके साथ ही वक्त का विशेष ध्यान रखने की भी निर्देश दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी किया है।
जीएडी की ओर से जारी पत्र में कहा गया- पूरे प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियत किया गया है। निर्देशानुसार सभी शासकीय कर्मियों से यह अपेक्षा की गई है कि प्रतिदिन कार्यालय प्रारम्भ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। अपने अधीनस्थों को भी कृपया इस हेतु निर्देशित करने का अनुरोध है।
Post Comment