InCollage 20260108 180151653

विवेकानंद बस्ती सहित अनेक ग्रामों में हिंदू सम्मेलन 11जनवरी को होगा आयोजित

टिमरनी । देशभर में जगह -जगह हिंदू सम्मेलनों का आयोजन चल रहा है। इसी के निमित्त टिमरनी नगर की विवेकानंद बस्ती एवं अनेक ग्रामों में यह आयोजन 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। सम्मेलन का उद्देश्य संगठित हिंदू – समर्थ भारत की भावना एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना तथा सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों से मातृशक्ति, युवावर्ग, वरिष्ठजन एवं ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं एवं साधु -संतों के द्वारा हिंदू समाज की एकता, संगठन शक्ति, संस्कार, संस्कृति संरक्षण, पंच परिवर्तन एवं राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

हिंदू सम्मेलन समिति ने विवेकानंद बस्ती सहित सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने स्थान पर समय से पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागी बनें और आयोजन को सफल बनाएं।

संघ के हरदा जिला प्रचार प्रमुख डॉ विवेक भुस्कुटे ने बताया कि विवेकानंद बस्ती टिमरनी का हिंदू सम्मेलन गीता मैरिज गार्डन में तथा टिमरनी खंड के पांच मंडलों में हिंदू सम्मेलन आयोजित होने वाले हैं जिनमे तजपुरा मंडल का जलोदा ग्राम में, नौसर मंडल का ग्राम पोखरनी में, चारखेड़ा मंडल का चारखेड़ा में, धौलपुर मंडल का आयोजन धौलपुर ग्राम में होना है।

इन आयोजनों को लेकर सभी स्थानों पर उत्साह का वातावरण है इसी के साथ कार्यकर्ता जोर-शोर से कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। इस आयोजन के लिए कार्यकर्ता घर- घर जाकर आमंत्रण पत्रक,एवं पीले चावल का वितरण कर रहे हैं। इस हेतु सकल हिंदू समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा। इन आयोजनों में हजारों की संख्या में हिंदू बंधु / भगिनी सम्मिलित होंगे।

Scroll to Top