हरदा । जिले के टिमरनी क्षेत्र की एक 42 वर्षीय महिला ने हरदा ट्रैफिक थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र मालवीय के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि 16 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे आरोपी एएसआई ने पगार बढ़ाने और स्थायी काम पर रखने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो वर्षों से अपने गांव से हरदा आकर झाडू-पोछा का काम कर रही है और आरोपी एएसआई के अलग-अलग किराए के मकानों में भी साफ-सफाई का कार्य करती थी। घटना के दिन काम खत्म कर लौटने की तैयारी के दौरान आरोपी ने उसे अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया।
सिविल लाइन थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 410/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 351 (3) तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (1) और 3(2) (V-A) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी एएसआई घटना के बाद से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।













