समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की अपराध दर्ज करने की मांग
हरदा । जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख अमित बघेल द्वारा भगवान अग्रसेन एवं भगवान झूलेलाल पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध मे नगर कि सिंधी,अग्रवाल एवं वैश्य समाज के लोगो ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
दोनों समाज द्वारा आज सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि अमित बघेल (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख) द्वारा दिनांक 20/10/2025 को मीडिया में दिए गए एक बयान में सिंधी हिन्दु समाज के आराध्य देवता वरूण देव के अवतार श्री झूलेलाल जी के प्रति एवं सिंधी समाज के विरूद्ध आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए वक्तव्य दिया गया है। साथ ही अग्रवाल समाज के संस्थापक भगवान श्रीराम के वंशज महाराजा श्री अग्रसेन जी के विरूद्ध भी अमर्यादित एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए महापुरूष स्वर्गीय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय के विरूद्ध भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिसे सुनकर देश के लाखों लोगों की धार्मिक सामाजिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। यह सर्वविदित है कि सिंधी समाज एक सभ्य व्यापारी समाज है, जो बंटवारे के बाद अपने धर्म को बचाने के लिए अविभाजित भारत के सिंध प्रांत से पलायन कर देश के विभिन्न हिस्सों में बस गया और अपने पुरूषार्थ के दम पर आज स्थापित समाज है।
समाजजनों ने कहा कि जिस प्रकार अमित बघेल द्वारा देश के महापुरूषों एवं हमारे इष्टदेव के विरूद्ध जानबूझकर अपमानजनक बयानबाजी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है और माफी मांगने से भी साफ इंकार किया गया है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि देश में अशांति उत्तपन्न करने और सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने का प्रयास किया गया है। इसलिए आपसे निवेदन है कि अमित बघेल के विरूद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर कानूनी कार्यवाही की जाकर सुदृढ़ न्याय व्यवस्था का संदेश दिया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में सिंधि समाज, अग्रवाल समाज एवं वैश्य महासम्मेलन समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।










