InCollage 20251103 205557830

अग्रसेन भगवान का अपमान नहीं सहेगा अग्रवाल समाज, विरोध रैली निकाल किया जोरदार प्रर्दशन

टिमरनी । छत्तीसगढ़ राज्य के क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल ने अग्र शिरोमणि भगवान अग्रसेन महाराज जी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसका राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा। अग्रवाल समाज संग़ठन द्वारा निंदा की जा रही। देशभर की अग्रवाल समाज मे भारी रोष व्याप्त है।

आज टिमरनी नगर में भी टिमरनी तहसील अग्रवाल समाज संगठन द्वारा विरोध रैली निकालते हुए बघेल के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। स्थानीय गांधी चौक से अग्रवाल समाज ने बाइक रैली निकाली जो सूर्या टावर,बस स्टेशन होते हुए तहसील परिसर पहुंची।इस विरोध रैली रैली में अध्यक्ष दिनेश गर्ग,मनमोहन सिंहल,राजेन्द्र अग्रवाल,महेशचन्द्र गर्ग,मुकेश गर्ग,डॉ विकास अग्रवाल, आशीष गर्ग,अंकित सिंहल, अंकुर अग्रवाल, लवकुश अग्रवाल, दीपेश गर्ग,आशुतोष सिंहल,अमित गर्ग,संदीप अग्रवाल,विकेश गोयल,अंकुश अग्रवाल,समर्थ सिंहल,अश्विनी सिंहल,हिमांशु बंसल, अर्पित गर्ग सहित अग्रवाल समाज संग़ठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Scroll to Top