IMG 20251021 WA0433

दयोदय गौशाला में चल रहे पांच दिवसीय दीपोत्सव आयोजन का गोवर्धन पूजन के साथ हुआ समापन

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के परिजनों के साथ प्रतिदिन शामिल हुए नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक

हरदा (सार्थक जैन) । दयोदय पशुधन संरक्षण समिति द्वारा गौशाला में पांच दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन किया गया । यह आयोजन दयोदय गौशाला मगरधा रोड़ पर 19 अक्टूबर से आज 22 अक्टूबर तक किया गया। आयोजन में गौमाता की सेवा करने वाले सैकड़ों लोगों ने प्रतिदिन उपस्थित होकर गौ पूजन किया ओर गौ माता की सेवा की। इसी कड़ी में दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के परिवार ने दयोदय गौशाला में पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर उनकी बहन सोनाक्षी जैन उनके दोनों सुपुत्र एवं मां उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि सोनाक्षी जैन का जन्म दिवस था जो उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर आकर गौशाला में मनाया ओर अपने जन्मदिन को सार्थक किया साथ ही गौपूजन के साथ ही उन्होंने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को मिठाई और एवं उपहार भेंट किए।

IMG 20251021 WA0431

आयोजन की जानकारी देते हुए दयोदय गौशाला के अध्यक्ष अनूप बजाज एवं सचिव ज्ञानेश चौबे ने बताया कि पांच दिन चले इस आयोजन में पं. लालाजी दाधीच और पंडित विकास दाधीच के मार्गदर्शन में प्रतिदिन शाम 4:30 से 6:00 बजे तक गोधूलि बेला में अनुष्ठान हुए। कार्यक्रम में रूपचतुर्दशी पर यम दीप दान, शुभ दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा एवं चित्रगुप्त पूजन आदि किया गया । इस अवसर आगंतुक अतिथियों का स्वागत अनूप जैन ने करते हुए उनके प्रति क्रतज्ञता व्यक्त की।IMG 20251021 WA0378

 

Scroll to Top