हरदा। जिला मुख्यालय पर अघोषित बिजली कटौती की समस्या के समाधान को लेकर विधायक प्रतिनिधि संजय कमलचंद जैन ने कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को पत्र सौंपकर इसे बंद करने की मांग की है।
श्री जैन ने सौंपे पत्र में लिखा कि हरदा जिला मुख्यालय पर अघोषित बिजली कटौती की समस्या एक बड़ी समस्या बन गई है, जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती के कारण न तो कोई निश्चित समय है और न ही कोई निश्चित दिन। जब मर्जी होती है, बिजली कटौती शुरू हो जाती है, जिससे दिन में 8-10 बार विद्युत सेवाएं बंद हो जाती हैं।
श्री जैन ने कहा कि इस समस्या से न केवल आमजन परेशान हो रहा है, बल्कि स्कूल, ऑफिस, पोस्ट ऑफिस और बैंकों में भी परेशानी उत्पन्न हो रही है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, ऑफिसों में काम पेंडिंग हो रहे हैं, और बैंकों और पोस्ट ऑफिस में लंबी-लंबी लाइनें लग जा रही हैं। अब जबकि सबसे बड़ा त्योहार दीपावली नजदीक है इस समय अगर इस तरह की बिजली कटौती होती है और कोई घटना छोरी मारी चैन स्केचिंग होती है तो उसका जिम्मेदार कौन रहेगा ।
उक्त सारी स्थिति स्थिति को देखते हुए घोषित ओर अघोषित दोनों तरह की बिजली कटौती पूर्णतया त्योहारों के दिन में ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए आप मध्य प्रदेश विद्युत मंडल को अघोषित बिजली कटौती बंद करने के निर्देश दें। इस मामले में उचित कार्रवाई करके आमजन को राहत प्रदान करें, जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके और ऑफिसों में कामकाज सामान्य रूप से चल सके।
इस पर कलेक्टर श्री जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विधुत विभाग को पत्र जारी कर विधुत कटौती बंद करने के निर्देश दिये है ।











