इटारसी के एडव्होकेट दीपक जैन को यज्ञनायक का मिला दायित्व
टिमरनी । नगर में अगले माह होने जा रहे जैन समाज के ऐतिहासिक श्रीमज्ज जिनेन्द्र पंचकल्याण के पूर्व पाषाण निर्मित जिनालय शनै शनै भव्यता को प्राप्त कर रहा है । राजस्थान से आये लाल पत्थर से बने मंदिर में स्थापित भगवान की नवीन संगमरमर की वेदी पर राजस्थान के कारीगरों के द्वारा स्वर्ण पालिश कर भव्यता प्रदान की गई है । वेदी पर बहुत ही खूबसूरत नक्काशी की गई है जिसमें जैन धर्म के अष्टप्रतिहार, कल्पवृक्ष, इंद्र देवों के विमान आदि खूबसूरत चित्र नक्काशी के माध्यम से उकेरे गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए पंच कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ठाकुर साहब एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि वेदी पर स्वर्ण पॉलिश के पुर्ण्याजक इटारसी के श्रावक एडवोकेट दीपक जैन जैनम् परिवार इटारसी है । इसके साथ हि दीपक जैन एडव्होकेट दिव्या जैन को आगामी 14 जून से विश्व शांति के लिए होने वाले पंच कल्याण महोत्सव में यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है l दान की श्रृंखला में अरविंद जैन एडवोकेट द्वारा भगवान के प्रतिदिन अभिषेक के लिए चांदी के दो कलश भेंट किए गए। टिमरनी जैन समाज ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया l
उल्लेखनीय है कि गत 22 मई को मुनिश्री निर्णयसागर महाराज जी के सान्निध्य में संपन्न हुए पात्र चयन कार्यक्रम के बाद भी लगातार जैन धर्मावलम्बीयों द्वारा शेष रहे पात्रों के लिए अपनी सहमति प्रदान कि जा रही है । जैन समाज के लोगों में पंच कल्याण महामहोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है ।











