InCollage 20250527 193259937

पंच कल्याणक के पूर्व भव्यता को प्राप्त हो रहा नगर का पाषाण निर्मित जिनालय

इटारसी के एडव्होकेट दीपक जैन को यज्ञनायक का मिला दायित्व

टिमरनी । नगर में अगले माह होने जा रहे जैन समाज के ऐतिहासिक श्रीमज्ज जिनेन्द्र पंचकल्याण के पूर्व पाषाण निर्मित जिनालय शनै शनै भव्यता को प्राप्त कर रहा है । राजस्थान से आये लाल पत्थर से बने मंदिर में स्थापित भगवान की नवीन संगमरमर की वेदी पर राजस्थान के कारीगरों के द्वारा स्वर्ण पालिश कर भव्यता प्रदान की गई है । वेदी पर बहुत ही खूबसूरत नक्काशी की गई है जिसमें जैन धर्म के अष्टप्रतिहार, कल्पवृक्ष, इंद्र देवों के विमान आदि खूबसूरत चित्र नक्काशी के माध्यम से उकेरे गए हैं।IMG 20250527 WA0177

उक्त जानकारी देते हुए पंच कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक जैन ठाकुर साहब एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि वेदी पर स्वर्ण पॉलिश के पुर्ण्याजक इटारसी के श्रावक एडवोकेट दीपक जैन जैनम् परिवार इटारसी है । इसके साथ हि दीपक जैन एडव्होकेट दिव्या जैन को आगामी 14 जून से विश्व शांति के लिए होने वाले पंच कल्याण महोत्सव में यज्ञ नायक बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है l दान की श्रृंखला में अरविंद जैन एडवोकेट द्वारा भगवान के प्रतिदिन अभिषेक के लिए चांदी के दो कलश भेंट किए गए। टिमरनी जैन समाज ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया lIMG 20250527 WA0176

उल्लेखनीय है कि गत 22 मई को मुनिश्री निर्णयसागर महाराज जी के सान्निध्य में संपन्न हुए पात्र चयन कार्यक्रम के बाद भी लगातार जैन धर्मावलम्बीयों द्वारा शेष रहे पात्रों के लिए अपनी सहमति प्रदान कि जा रही है । जैन समाज के लोगों में पंच कल्याण महामहोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है ।

Scroll to Top