IMG 20250512 153125

11 लाख रूपए की एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुल 22 लाख 54 हजार 750 रूपये का मशरुका किया जप्त

हरदा । जिले की पुलिस टीम द्वारा लगातार तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थों के सौदागरों की धरपकड़ की जा रही है । इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशन एवं एसडीओपी खिरकिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना छीपाबड व्दारा आज दिनांक 12/05/25 को मुखबिर सूचना के आधार पर भिरंगी रेल्वे गेट के आगे हरदा रोड पटेल ढाबे के पास नहर किनारे रेल्वे लाईन जाने वाला कच्चे रास्ते पर अबैध मादक पदार्थ रेड कर आरोपीगण 1. कपिल पिता जगदीश विश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी टेमलावाडी थाना छीपावड़, 2. आकाश पिता रामदयाल विश्नोई उम्र 32 वर्ष नि. पांचातलाई थाना हंडिया 3. दीपक पिता नर्मदाप्रसाद शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी भादूगांव थाना हंडिया को घेराबंदी कर पकडा गया।

आरोपियों गणों के अबैध कब्जे से पृथक पृथक अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 502 ग्राम कीमती 5 लाख रूपये एवं अवैध मादक पदार्थ एम.डी कुल 59 ग्राम कीमती 5 लाख 90 हजार रूपये, अवैध मादक पदार्थ कच्चा माल 183 ग्राम कीमती 18 हजार रूपये, कुल चार नग मोबाईल फोन कीमती 31 हजार रूपये एवं एक ब्रेजा कार कीमती करीब 10 लाख रूपये तथा नगदी 01 लाख 15 हजार 750 रूपये इस प्रकार कुल मशरुका 22 लाख 54 हजार 750 रूपये कि जप्त कर आरोपीगणो कपिल विश्नोई, आकाश विश्नोई , दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 230/25 धारा- 8,17,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जाकर जप्तशुदा माल प्राप्ति स्तोत्र के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। विशेष भूमिका – थाना छीपाबड पुलिस टीम की रही।

Scroll to Top