ATM तोड कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को टिमरनी पुलिस ने किया चंद घंटो में गिरफ्तार

IMG 20240927 WA0335

टिमरनी। थाना टिमरनी की पुलिस टीम को ग्राम सोडलपुर में ATM तोड कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26/09/24 को फरियादी सुंदरलाल पिता बस्तीराम साखला उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मनियाखेडी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 26/09/24 को रात्रि लगभग 02/00 बजे भतीजे विजेश गहलोत को छोडने के लिये सोडलपुर ढाबा से गांव जाते समय सोडलपुर बस स्टैण्ड पर कुछ ठोका पीटी की आवाज सुनाई दी जो हम दोनो रुक कर सुना तो बैंक आफ इंडिया के एटीएम तरफ से आवाज सुनाई दी। हमने हमारी मोटर साईकिल वापस घुमाई और बैंक आफ इंडिया के एटीएम तरफ पहुंचे, जहा से ठोका पीटी की आवाज आ रही थी। वहाँ पर एक नई मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की बिना नम्बर वाली खडी हुई थी और एटीएम के अंदर एक लडका घुसा हुआ था, एटीएम के बाहर और अंदर लाईट जल रही थी जो लाईट के उजाले में देख तो उसमें से लड़का जिसकी उम्र 20 से 22 साल के लगभग का दुबला पतला सा था, निकलकर नहर वाले रास्ते से भाग गया था। हम लोगो ने उसका पीछा किया पर वह अंधेरे में खेतो तरफ भाग गया था। जो हमने अंदर जाकर देखा तो एटीएम के अंदर एक छेनी, दो हथौडी और दो पेचकस वहां पडे हुये थे। जिसमे से छेनी एटीएम के बीचो बीच फसी हुई थी और एक कपडे की लाल थैली पड़ी हुई थी। 

1726326145 picsay

उक्त लडका एटीएम को तोडने की नियत से रात्रि में एटीएम में घुस कर चोरी करने की नियत से आया था। उस लड़के को मैं और विजेश सामने आने पर पहचान लूंगा जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना टिमरनी में अपराध क्र 430/24 धारा 331(4), 305 (ए) 62 वीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण में एटीएम तोड कर चोरी करने प्रयास के प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा तत्काल थाना प्रभारी टिमरनी और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया को अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिसके पालन में अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु एक विशेष टीम लगाई गई। टीम व्दारा लगातार प्रयास कर एफआईआर में दिये हुलिये के एक व्यक्ति को पकडा व नाम पता पुछा जिसने अपना नाम शिवकुमार पिता दिनेश धुर्वे उम्र 22 साल निवासी प्रेम नगर सोडलपुर का होना बताया। उक्त आरोपी व्दारा पुछताछ पर बताया की उसने नई पल्सर मोटर सायकल फाइनेंस कराई है, जिसकी किस्त भरने के लिये एटीएम तोड कर चोरी करने का प्रयास किया। आरोपी को कल दिनांक 26.09.24 को मुखवीर की सूचना पर काली के ढाबा के पास फोर लाइन सोडलपुर से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त छोटी बडी 02 नग हथौडी, छोटे बडे 02 नग पेचकस, एक लोहे की छेनी तथा एक नई पल्सर मोटरसाईकल बिना नंबर की जप्त की गई। आरोपी को आज दिनांक 27.09.24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा उसका जेल वारंट बनने से जिला जेल हस्दा में दाखिल किया गया।

पुलिस अधीक्षक हस्दा अभिनव चौकसे व्दारा एटीएम तोड कर चोरी का प्रयास करने के अज्ञात आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करने वाली टीम थाना प्रभारी संजय चौकसे, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर. 197 योगेश पटेल, प्र.आर. 28 राजेश गुर्जर प्र.आर. 124 मनोज नागले आर.275 महेन्द्र रघुवंशी, आर.362 धर्मेन्द्र पटवारी को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .