डायल 100 ने दिखाई सक्रियता परिजनों से बिछड़ी दो मासूम बहनों को मिलवाया परिजन से

IMG 20241007 WA0293

हरदा (सार्थक जैन) । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में आज दिनाँक 07-10-2024 को सूचना प्राप्त हुई कि हरद जिले के थाना सिराली क्षेत्र में शासकीय अस्पताल के पास दो बालिकाएँ मिली है, जो अपने बारे में जानकारी नहीं दे पा रही हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है।  सूचना प्राप्ति पर तत्काल सिराली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ सउनि जितेंद्र राजपुत पायलेट मनोज ने मौके पर पहुँचकर दोनों बालिकाओं को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर राधिका उम्र 5 वर्ष तथा दीपिका उम्र 8 वर्ष ने बताया कि दोनों बहनें मोरगड़ी गाँव की हैं जिनके पिता लाल सिंह गहाल गाँव में काम करते हैं। डायल-112/100 जवानों द्वारा गहाल गाँव में संपर्क कर बालिकाओं के पिता से संपर्क कर उन्हे थाना बुला कर सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया गया। दोनों बालिकाओं को सकुशल मिलाने के लिए परिजन द्वारा डायल-112/100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहने बस में बैठ कर अपने गाँव से सिराली पहुँच गयी थी।

1726326145 picsay

Previous post

किसी भी कर्मचारी/अधिकारी को सस्पेंड करने का किसी मंत्री को अधिकार नहीं : हाईकोर्ट

Next post

किसानो को बीमा राशि का भुगतान नही करने वाले बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग ने जारी किया वारंट

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .