विधायक ने दिखाई मानवता, गम्भीर घायल की पट्टी कर खुद के वाहन से पहुंचाया अस्पताल

विधायक ने दिखाई मानवता, गम्भीर घायल की पट्टी कर खुद के वाहन से पहुंचाया अस्पताल

InCollage 20240323 214641500


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जहां एक तरफ लोग हादसा देख कर भी आंख बंद कर आदमी को मरता देख आगे निकल जाते है वही दूसरी तरफ टिमरनी विधायक ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल प्राथमिक रूप से पट्टी कर अस्पताल पहुंचाया । 

मामला यह है कि सिराली खुदिया के बीच से गुजर रहे विधायक अभिजीत शाह ने सड़क पर गंभीर रूप से घायल युवक जिस के पैर की हड्डी 3 जगह से टूटकर बाहर निकल आई थी साथ ही अधिक खून निकल जाने के कारण हालत गंभीर बनी हुई थी को देखा, विधायक द्वारा अपने गाड़ियों के काफिले को रोक कर घायल युवक का प्राथमिक उपचार उन्होंने अपने हाथो से किया, पैर पर गमछा बांधकर खून को रोका उसके बाद  अस्पताल लेजाकर भर्ती करवाया ,जिस कारण से घायल युवक की जान बच गई। विधायक अभिजीत के इस मानवतावादी कार्य कि जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।

IMG 20240323 WA0103

Scroll to Top