हरदा । जिले में चल रही मूंग उपज खरीदी का निरीक्षण करने आज कलेक्टर सिद्धार्थ जैन एवं एसपी अभिनव चौकसे के साथ प्रशासनिक अमलि ग्राम खेड़ा स्थित वेयरहाउस पर पहुंचा ओर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए गए कि यदि किसी किसान की उपज अमानक स्तर की है तो उसे तत्काल अवगत कराएं तथा उसका वीडियो अनिवार्य रूप से बनाए एवं रिकॉर्ड में रखें।
उन्होंने वेयरहाउस प्रबंधक को निर्देश दिया कि अनाज खरीदी के समय सभी का वीडियो अनिवार्य रूप से बनाएं। निरीक्षण के दौरान जिला विपण अधिकारी योगेश मालवीय, उप संचालक कृषि जे.एल. कास्दे, सहायक आयुक्त सहकारिता वासुदेव भदोरिया, एसडीएम कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













