28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत, आत्महत्या या हत्या कारण अज्ञात…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । कल शनिवार रविवार की दरम्यानी रात एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई । युवक ने आत्महत्या की या हत्या हुई इसका कारण अज्ञात है, जो कि पीएम रिपोर्ट ओर पुलिस जांच में स्पष्ट होगा । थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव निवासी युवक अमित पिता महेश जाति कहार ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा। ट्रेन से कटने के कारण युवक का धड़ ओर सिर दो हिस्सों में बंटा गया है ।
रात्रि में टिमरनी पुलिस को सूचना मिली कि नगर के पोखरनी बायपास पुलिया के आगे रेलवे ट्रेक पर 1 युवक की लाश पड़ी है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मौका पंचनामा बनाकर मृतक की पहचान कर परिजनों को दी सूचना । मामला आत्महत्या का है या कोई अन्य कारण जांच उपरांत मौत का खुलासा होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में लिया है तथा शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है ।