जैन मंदिर की केसरिया ध्वजा को बंदरों ने पकड़ा, देखने लोगों की भीड़ लगी …
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । नगर के बड़े जैन मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वजा फहरा रहा है। रविवार शाम 6 बजे दो बंदर मंदिर के शिखर पर पहुंच गए। इसके बाद एक ने केसरिया ध्वजा को पकड़ लिया। इससे ऐसा लगा मानों वह मंदिर के शिखर पर चढ़कर ध्वजा को फहरा रहा हो। इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है ऐसा लग रहा है मानों साक्षात हनुमान केसरिया ध्वजा को फहरा रहे हो।