केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को एमएसएमई में शामिल करने पर व्यापारी समुदाय बेहद खुश – कैट

केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को एमएसएमई में शामिल करने पर व्यापारी समुदाय बेहद खुश – कैट

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : देश के व्यापारी आज एमएसएमई की परिभाषा के तहत शामिल होने के कारण बेहद खुश हैं और दिल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी को देश के व्यापारियों के लिए इतने बड़े और ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए गहरा आभार व्यक्त करते हैं। इसी श्रंखला में देशभर के व्यापारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल  के विशेष आभारी रहेंगे, जिन्होंने इस निर्णय में व्यापारियों के वकील बनकर बहुत ही दृढ़ता के साथ एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई।” कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चौरिसया एवं संगठन मंत्री गोविन्द दास असाटी,हरदा जिलाध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि कैट पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार इस मुद्दे को उठा रहा था और विभिन्न स्तरों पर सरकार के साथ बातचीत कर रहा था । सरकार के इस फैसले से देश के करीब 8 करोड़ से ज्यादा छोटे कारोबारियों को फायदा होगा।

IMG 20210702 WA0033

कैट पदाधिकारियों ने कहा कि इस निर्णय से व्यापारी एमएसएमई श्रेणी के अंतर्गत आएंगे और प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के आधार पर दिए जाने वाले ऋण को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से आसानी से प्राप्त कर सकेंगे ! इसके अलावा अब व्यापारियों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के कई अन्य लाभों को भी प्राप्त किया जा सकेगा, जिनका लाभ एमएसएमई श्रेणी के लोग अभी उठा रहे हैं।

सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज देश का व्यापारिक समुदाय, जो लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है और  लगभग 115 लाख करोड़ का सालाना कारोबार कर रहा है, के लिए बेहद बड़ा दिन है ! कोविड महामारी से प्रभावित व्यापारी अब बैंकों से आवश्यक वित्त प्राप्त करके अपने व्यवसाय को बहाल करने में सक्षम होंगे! इन व्यापारियों को बैंक पहले लोन देने में आनाकानी करते थे ! सरकार का यह कदम न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि भारत के सबसे जीवंत खुदरा व्यापार को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

Scroll to Top