मानव श्रृंखला बनाकर, शपथ दिलाकर की जल संरक्षण की अपील

मानव श्रृंखला बनाकर, शपथ दिलाकर की जल संरक्षण की अपील

FB IMG 1718551537269


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आयोजित किया है, जिसके तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई व उनके गहरीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को हंडिया और भगवानपुरा में मानव श्रृंखला बनाकर जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया गया। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद संदीप गौहर ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम पंचायत भगवानपुरा में 185 लोगों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर जल संवर्धन, जल संचय व पर्यावरण रक्षा करने के लिये संकल्प लिया गया।  कार्यक्रम में सरपंच जयश्री काजले, सचिव राजेश खोदरे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सहित एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण शामिल हुए। 

 इसी प्रकार हंडिया के रिद्धनाथ घाट पर जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई गई तथा उपस्थित नागरिकों को जल का महत्व बताकर जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक संदीप गौहर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य तथा नागरिक उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .