कलेक्टर की समझाईश पर गणेश काका ने लगवाया कोविड वैक्सीन

कलेक्टर की समझाईश पर गणेश काका ने लगवाया कोविड वैक्सीन

AVvXsEh5isR60xas9F1Dzi75lnK6HRChN9aFsJiWsyn4AIcL ppBWpOmjj1u tFBl JWL6cw4r47Mu7O27dBKCHLmfa4vooK8wgCjzI5C3E6go0GRv BLm m 5EoTvt4AU7lOwFRDemY6Lj PZk5ozkoHczhMNoOQcGvVF2MpFRWABWJ66mjZIm 41E42g=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता अक्सर सुबह के समय बाजार में अचानक पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में पूछताछ करते है। इस दौरान जो लोग बिना वैक्सीनेशन के पाये जाते है, उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित भी करते है। गत गुरूवार को बाजार भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता जब घण्टा घर क्षेत्र में गये तो वहाँ लगभग 80 वर्षीय गणेश राम से उनकी मुलाकात हुई, तो बातबात में गणेशराम ने बताया कि उसने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। पहले तो वह टीका लगवाने से मना करता रहा। लेकिन कलेक्टर श्री गुप्ता की बारबार की समझाईश के बाद इस बात पर तैयार हुआ कि एक-दो दिन में वह अपनी सुविधा से टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा लेगा। गणेश काका ने सोमवार को जैसानी चौक स्थित टीकाकरण केन्द्र पहुँच कर टीका लगवा लिया।

Scroll to Top