सरपंच पति ग्राम मे अवैध गतिविधियाँ करता है संचालित, कार्यवाही करने जनसुनवाई में ग्रामीणों ने दिया आवेदन

सरपंच पति ग्राम मे अवैध गतिविधियाँ करता है संचालित, कार्यवाही करने जनसुनवाई में ग्रामीणों ने दिया आवेदन 

1719390132 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पंच परमेश्वर की कहानी वर्तमान में बैमानी हो गई है अब आरक्षण के चलते चुनि गई महिला सरपंचों में से कुछ के पति ग्राम में पंचायत का संचालन करते है ओर तो ओर अवैध गतिविधियों का संचालन भी कर रहे है, इन सबसे त्रस्त होकर मजबूरी में ग्रामीणों को कलेक्टर के पास कार्यवाही की गुहार लगाना पड़ी। जनसुनवाई में हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत साल्याखेडी के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि हम प्रार्थीगण ग्राम पंचायत साल्याखेडी तहसील हंडिया जिला हरदा के निवासी है हमारी ग्राम पंचायत मे महिला संरपंच है जिनका पति रामविलास केवट जो कि ग्राम जोगा रहता है । उक्त सरपंच नाव का ठेका लेता है तथा गांव मे उसकी दुकान है जिसमे किराने का सामान गोली बिस्कुट नाम मात्र के रखता है तथा मुख्य रूप से दुकान में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेचता है जिससे गाव के युवक नशे की लत के शिकार हो रहे है। तथा बीस साल से गाव मे नाव का ठेका लगातार बीस साल से मिली भगत कर ले रहा है।

आवेदन में आगे लिखा कि पंचायत का संपूर्ण कार्य सरपंच पति ही कर रहा है महिला संरपंच को कोई जानता नही है सरपंच की कुर्सी पर बैठकर उसका पति काम कर रहा है तथा मन मानी करता है तथा दुकान से गांजा भी अवैध रूप से बेचता है एवं स्वंय भी गांजा पीता है ।अतः निवेदन है कि उक्त संबध मे कार्यवाही एवं जाँच की जाकर दोषी को दंडित किये जाने की कृपा करें ।

IMG 20240626 135432

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .