🌳दयोदय गौशाला हरदा में होगा आज वृहद पौधारोपण कार्यक्रम 🌳

🌳दयोदय गौशाला हरदा में होगा आज वृहद पौधारोपण कार्यक्रम 🌳

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। गौरक्षा वर्ष मध्यप्रदेश शासन 2024 के अंतर्गत मुनि श्री प्रमाण सागरजी के अवतरण दिवस के अवसर पर नगर में स्थित दयोदय गौशाला में आज वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें 200 पौधों को रोपा जायेगा ।

IMG 20240629 095538

दयोदय गौशाला समिति हरदा के अध्यक्ष अनूप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान पर्यावरण की आवश्यकता, और शासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 29 जून 2024 शनिवार को दयोदय गौशाला हरदा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो दोपहर 4.00 बजे प्रारंभ किया जाएगा ।यह अभियान हरियाली अमावस्या तक निरंतर रहेगा । श्री जैन ने नगर के पर्यावरण प्रेमी सभी लोगों से आयोजन में सहभागिता का आव्हान किया है।

HARDA COW ICU

Scroll to Top