नवीन आपराधिक कानून को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

नवीन आपराधिक कानून को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

IMG 20240701 WA0066


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । थाना प्रभारी टिमरनी के मार्गदर्शन मे थाना टिमरनी में नवीन अपराधिक कानून के उपलक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे नगर टिमरनी के गणमान्य नागरिक ,शांति समिति सदस्य,पत्रकार ,डॉक्टर,एडवोकेट, भूतपूर्व सैनिक व थाने क्षेत्र के सभी ग्रामों से गणमान्य उपस्थित हुए जिनको नवीन अपराधिक कानून के संबंध में एसडीओपी महोदय टिमरनी,थाना प्रभारी टिमरनी द्वारा बताया गया वा लोगो से नवीन अपराधिक कानून के संबंध में राय ली गई ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .