मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

AVvXsEhqhk7RD2BLVnlLTib DH7ZilLfPxUpGc8McN BvC8VuAd vJq3bVkLA6 90Lla7RdgQoApBALU1sdaigJDYzRk8gCCaa8T1zcfbmVuEVIfVYqSNiLNQ4


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : टिमरनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र सिंह वर्धमान व एसडीओ(पी) टिमरनी श्रीमति सोनम झरबड़े के निर्देशन में थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल एवं थाना टिमरनी की टीम उनि महेन्द्र सिंह उईके, सउनि अशोक सिंह रघुवंशी, प्र.आर. नीलेश तिवारी, आर. महेन्द्र रघुवंशी, आर. राकेश पटेल द्वारा आज दिनाँक 03/01/22 को प्रातः उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांजा बैचने की फिराक में शंकर मंदिर गंजाल नदी के पास ग्राम छिदगांव मेल से लाल रंग का लोवर व काले रंग का जैकेट पहने व दाहिने हाथ मे सफेंद रंग की थैली लिये खड़े एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मंगेश कुचबंदिया पिता रंगलाल कुचबंदिया उम्र 25 साल निवासी कुचंबदिया मोहल्ला वार्ड क्र 10  सिवनी मालवा होशंगाबाद का होना बताया । संदिग्ध मंगेश कुचबंदिया के हाथ में रखी थैली को चैक करने पर उसमें एक पालीथिन में अवैध मादक पदार्थ गांजा 900 ग्राम कीमति करीबन 4,000 रुपये का होना पाया जाने से मादक पदार्थ की जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लेकर आये बाद आरोपी के विरूध्द थाना टिमरनी में अप.क्र.06/21 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है व आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया है ।

Scroll to Top