थाना प्रभारी ने फुटकर विक्रेताओं को दी समझाईश, व्यस्ततम मार्गों पर ना लगाये ठेला

थाना प्रभारी ने फुटकर विक्रेताओं को दी समझाईश, व्यस्ततम मार्गों पर ना लगाये ठेला

IMG 20240711 WA0067


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । कस्बे के व्यस्ततम मार्गों पर बेतरतीब खड़े हाथ ठेले, सब्जी ठेले ,फल ठेले सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं के द्वारा व्यापार किया जा रहा है जिसके चलते कई बार आवागमन भी अवरुद्ध होता है और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है। पूर्व में भी कई बार घटनाएं हो चुकी है । आज थाना प्रभारी संजय चौकसे ने टिमरनी बस स्टेशन क्षेत्र के समस्त फुटकर विक्रेताओं को एकत्रित कर उन्हें समझाइस देते हुए कहा कि वे बस स्टैंड क्षेत्र में और अन्य व्यवस्थतम मार्गों पर बेतरतीब ठेले खड़े न करे ,उन्हें हिदायत भी दी और उन्हें बताया कि उनकी इस लापरवाही के चलते जहां आमजन परेशान होते हैं तो वहीं दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है सभी फुटकर व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि वे अपने हाथ ठेले व्यवस्थित खड़े करेंगे आवागमन में किसी को भी परेशानी नही होगी।

IMG 20240709 WA0028

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .