पूर्व विधायक को काव्य गोष्ठी में दी श्रद्धांजलि…

पूर्व विधायक को काव्य गोष्ठी में दी श्रद्धांजलि…

AVvXsEh 5NmAScub1LjTvH0Yho6EsRLyGSKrEbrVYSKXSqNxnwqFgZ53behv41uuLwF 96Jy0kuugaDfS7B0jyk7yk4Nc2fxA4A5G WZHnguBzxZCpUDwod2L4fVcfyS1hoUfSm8PIgMTXkh2IodtSH WGn7nImdwun9YF5iHCHXmlpXCof5imaHBG qsw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उत्तम सिंह सोनकिया को नगर के कवियों ने एक काव्य गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी काव्य गोष्ठी के प्रारंभ में श्री सोनकिया एवम माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख परिवार जनों एवं कवियों ने दीप प्रज्वलित किया शुभारंभ में कवि मुकेश शांडिल्य ने उत्तम से सोना किया के जीवन पर प्रकाश डाला एवं श्रीमती ममता रिछारिया ने मां वीणापाणी की काव्यमयी  वंदना की 

इसके उपरांत नगर के युवा कवि शाहिद शाह एवं साहित्यकार श्री दीपक शर्मा ने अपने शानदार रचनाओं से कार्यक्रम को ऊंचाई दी वही मुकेश शांडिल्य ने हास्य कविताओं से पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया कार्यक्रम के सूत्रधार एवं श्री सोनकिया के पुत्र मनीष सोनकिया ने अपने पिता पर बहुत ही प्रभावी रचना रची पढ़ी । श्रीमती ममता रिछारिया ने भी बसंत के आगमन पर काव्य पाठ किया जिसे खूब सराहा गया । कार्यक्रम में अनेक लोग मौजूद जिन्होंने अपने प्रिय नेता को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन मुकेश शांडिल्य ने किया वही आभार पंछी सोनकिया ने व्यक्त किया

Scroll to Top