रिश्वत की राशि में भी भावताव करते है रिश्वतखोर कर्मचारी, लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल/जौरा । मध्यप्रदेश के भ्रष्टाचारियों के भी अलग ही मिजाज है वो रिश्वत की राशि में भी भावताव करते है ओर इसी भावताव के चलते लोकायुक्त का शिकार हो रहे है। प्रतिदिन की घटनाओं के बाद भी ये भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है । ताजा मामले में नामांतरण एवं इंदिरा दृष्टि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ग्राम स्यारू के किसान से रघुवीर टैगोर ने रिश्वत के 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हल्का पटवारी सुजान सिंह को लोकायुक्त टीम ने कल शुक्रवार को दबोच लिया। पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
नगर निरीक्षक लोकायुक्त ने बताया पटवारी की एक किसान ने शिकायत की कि वह नामांतरण एवं इंदिरा दृष्टि योजना का लाभ दिलाने के लिए 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। मिन्नत के बाद पटवारी 10 हजार रुपए में काम करने के लिए तैयार हुआ। लोकायुक्त टीम ने किसान को 10 हजार रुपए के नोटों पर केमिकल लगाकर दे दिए। इधर किसान 10 हजार रुपए लेकर उन्हें देने के लिए पहुंचा। पटवारी ने किसान से रुपए लिए और एक निजी वाहन से मुरैना के लिए रवाना हो गया। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे रास्ते में पकड़ लिया।
Post Comment