देर रात 30 वर्षीय महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल

IMG 20240818 WA0042


हरदा।
डायल 100 की सेवा आम जनता की जान बचाने में भी तत्परता दिखा रही है । जिला हरदा के थाना सिराली के अंतर्गत अंजरूत रियात में एक 30 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 17-08-2024 को रात्री 11:45 बजे प्राप्त हुई । 

सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सौरभ मिश्रा एवं पायलट राजकुमार यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 30 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। डायल-112/100 स्टाफ ने पीड़ित महिला को एफ़.आर.व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल हरदा मे भर्ती करवाया जहाँ उपचार किया जा रहा है।

1723654941 picsay

1723484378 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .