नौ IAS अधिकारियों के हुए तबादले

नौ IAS अधिकारियों के हुए तबादले

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल । राज्य सरकार ने सोमवार को 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। दो शोधार्थियों से छात्रावास खाली कराने के मामले में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान से हटाए गए 2007 बैच के आईएएस अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है। लोकेश जांगिड़ को पर्यावरण और गत दिनों अनूपपुर से हटाए गए आईएएस अभय सिंह ओहरिया को गृह विभाग में उप सचिव बनाया गया है। अनूपपुर जिले की एक आदिवासी महिला सरपंच को अभद्र शब्द कहने का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद ही उन्हें हटा दिया गया था। 
AVvXsEhUqoMChSue2bZhwMZ1F2bYWeYPdJTBugCI Jj OeKTidT9LITbAqH32kKrX5kEaHDBLJX1qbVzSGfpmwFJy XMgVmJzmKUOOh1IVw dvNXL8sgj92P83vnEOJ m0kYVGp0dWCfFOcC41Knj9xo8 6VcZHHKUVmk2at7H93OruWSr8Jonhdb4 W3M5bUJp
नगरीय विकास एवं आवास विभाग में दो अपर आयुक्त पदस्थ किए गए हैं। जेल विभाग के अपर सचिव ललित कुमार दाहिमा को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। उमा माहेश्वरी आर को राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। काजल जावला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी दी गई।‌ शिवम वर्मा उप सचिव को अपर संचालक नगरीय विकास एवं आवास, कैलाश वानखेड़े उप सचिव को अपर संचालक नगरीय विकास एवं आवास, आकाश सिंह उप सचिव को उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
पदस्थ किया गया है।

AVvXsEgmx pwJYxBQVSF8oGXKwM54vY OPQxM0imuAJ1OOyLocMHMMPrMI9tGfZGGRDN6WTEcLT uYYygqjSosQ9MXLPmSf08 QEJQzYYk9Q qDU7DGftWtnMfwOjitRWlQVMycKjdylQHO749qnA7BgnDGMK45fY4ZGzfvG6aF2bSYu79vS5B0
Scroll to Top