अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हुआ प्रारंभ

IMG 20230805 WA0257


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई टिमरनी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यकर्ता सुधन मानकर ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान हर वर्ष चलाया जाता है जिसमे कक्षा 9वी से 12 वी तक के छात्र परिषद सदस्य बन सकते है। परिषद के अमन गौर नगर सदस्यता अभियान प्रभारी उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस नगर के 6 विद्यालय से 872 छात्र सदस्यता ले चुके है। इस दौरान विभाग सहयोजक भूपेंद्र सिंह राजपूत,मयूर बोरसे अखिलेश,चयन बिल्लौर, ओमप्रकाश,दीपेश कौशल , सतीश राजपूत, उपस्थित रहे।

1688370636 picsay


Scroll to Top