दो माह से राशन वितरण नहीं करने वाले दुकान का आवंटन हुआ निरस्त

दो माह से राशन वितरण नहीं करने वाले दुकान का आवंटन हुआ निरस्त 

IMG 20231017 WA0048


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नियुक्ति उमहिया द्वारा शा.उ.मू.दु.कुहिग्वाडी की विक्रेता द्वारा सितम्बर एवं अक्टूबर माह का वितरण नही करने पर प्रकरण दर्ज किया गया जिसमें एसडीएम टिमरनी द्वारा राशन दुकान कुहिग्वाडी का आवंटन निरस्त किया गया। विक्रेता पर 216575 रुपए की वसूली हेतु तहसीलदार टिमरनी को आदेश किया गया । हितग्रहियों को राशन वितरण की सुविधा को देखते हुए समीप की दुकान गाढ़ामोडकला दुकान में संलग्न किया गया है। 

Scroll to Top