5 साल की मासूम के दुष्कर्मी को पकड़ने पुलिस कप्तान ओर टीम की 7 दिनों की मेहनत अंततः सफल हुई, जंगलों की छानी खाक, कीचड़ में घुमे खेतों में…

IMG 20240929 WA0210

हरदा । जिले के पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा 7 दिनों से फरार चल रहे रेपिस्ट को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। इसका पूरा श्रेय एसपी अभिनव चौकसे की कुशल रणनीति, नेतृत्व क्षमता और कार्यशैली पर जाता है जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ हर पल नेतृत्व करते हुए जंगलों की खाक छानी, लगातार एक फौजी की तरह पूरा पुलिस महकमा अपने कप्तान के साथ जंगलों में दिनरात बरसते पानी, जंगली जीवो के खतरे की परवाह न करते हुए रेपिस्ट की तलाश करता रहा। विगत 7 दिनों में मात्र कुछ घंटे की नींद एवं थोड़ा बहुत भोजन कर पुलिस टीम ने दिन रात एक कर रेपिस्ट राकेश कोरकू को धर दबोचा ।

1726326145 picsay

हरदा जिले के ग्राम छिपाबड़ में मासूम बच्ची के साथ हुई थी दुराचार की घटना तभी से फरार चल रहा था घटना का आरोपी राकेश कोरकू, जिला प्रशासन पर आरोपी की गिरफ्तारी का भारी दबाव था इसके बावजूद भी जिले का पुलिस महकमा अपने कप्तान के नेतृत्व में जी जान से आरोपी की सर्चिंग में दिन-रात लग रहा। पुलिस कप्तान सहित लगभग 200 पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश जगह-जगह कर रहे थे ना उन्हें सोने की सुध ना खाने की सुध, ना कपड़ों की,शरीर की चिंता रही । 

IMG 20240929 WA0206

सर्चिंग टीम का एक भी पुलिस कर्मी वनक्षेत्रों ,जंगलों में गया हुआ सफसुथरा नहीं दिखा जो कीचड़ से लथपथ ना हो, फिर भी उनका जोश आरोपी को पकड़ने के बाद भी उतना ही दिखाई दिया जितना पहले था, इसके बावजूद भी एसपी अभिनव चौकसे ने अपनी पूरी टीम के साथ-साथ ग्रामीणों की भी सराहना की, प्रशंसा की । पुलिस कर्मियों पर जरा भी थकान की लकीर नहीं दिखी । जिले वासियों ने भी एसपी अभिनव चौकसे एवं साथी पुलिस कर्मियों की मेहनत और आरोपी को पकड़ने की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। सर्चिंग टीम में जिले के सभी थाना एवं चौकियों के प्रभारी सहित पुलिस कर्मी अपने कप्तान के साथ हर पल मौजूद रहे । – सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .