5 साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

IMG 20240929 130656

हरदा। गत 7 दिवस पूर्व छिपाबड़ थाना क्षेत्र में एक 5 साल की मासूम से दरिंदगी कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने रविवार को रहटगांव के समीप नजरपुरा के एक खेत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मक्का के खेत में छुप कर बैठा था। आरोपी को रहटगांव थाने ले जाते समय आक्रोशित लोगों ने मारने की कोशिश भी की। 7 दिनों से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। जनता में उक्त आरोपी को लेकर काफी आक्रोश है। अधिवक्ता संघ ने भी उक्त मामले में आरोपी की ओर से पैरवी करने से इंकार कर दिया है । 

IMG 20240929 WA0132

अभी लगभग चार दिन पूर्व आरोपी सुनील कोरकू की लोकेशन सिराली के पास मिलने पर पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे ने आसपास के क्षेत्र खासकर वनांचल में सिविल ड्रेस में अपनी टीम का जाल बिछाया।

दो दिन पूर्व हरदा के बैतूल जिले की सीमा से सटे ग्राम कायदा में पैदल घूमते भूखे-प्यासे आरोपी द्वारा खाना मांगने की जानकारी पर मिली थी। मगर ऐन मौके पर वह चकमा देकर खेतों के रास्ते होकर भाग लिया।
आरोपी की गतिविधियों के आधार पर पुलिस टीम के कुछ जवान सादी वेशभूषा में वहां भी तैनात किए गए जहां आदिवासी समाज में उसके समाज के लोगों की बहुतायत थी। वहीं बैतूल बार्डर से लगे सभी गांवों की सीमा भी बंद कर दी। ताकि वह कहीं भागने न पाए।
ऐसी स्थिति में थक-हार कर आरोपी जब वापस लौट रहा था, तब लोकेशन के आधार पर उसे रहटगांव के समीप ग्राम नजरपुरा समीप पुलिस टीम ने उसे सिविल ड्रेस में धर दबोचा। इस तरह शायद पाक्सो एक्ट का ऐसा पहला मामला भी बन गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये इतना बड़ा बल तैनात कर दिनरात निगरानी की गई। 
इसमें कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा मंगाए गए नाईट विजन ड्रोन कैमरे और एसपी अभिनव चौकसे के निर्देशन में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उस पर पुलिस प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी युवक मासूम बालिका को कुरकुरे दिलाने के बहाने बहलाया फुसला कर पास के नदी किनारे ले गया था और इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। 

मिली जानकारी में आरोपी ने जहर खा लिया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा से डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया गया।

इनका कहना है-
आरोपी युवक ने जहरीला पदार्थ चूहा मार जैसे कुछ खाया है।उसके पेट की सफाई कर उसे भोपाल हमीदिया रेफर कर दिया। – डॉक्टर राजेश सतीजा प्रभारीजिला अस्पताल हरदा

1726326145 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .