4 आरोपी हुए 6 माह के लिए जिला बदर….

4 आरोपी हुए 6 माह के लिए जिला बदर…

arrest 1 1 1601070591


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 4 आरोपियों को 6-6 माह के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किये है।

जारी आदेश अनुसार आरोपी आकाश पिता उत्तम कुचबंदिया, निवासी खेड़ीपुरा हरदा, भूरेलाल उर्फ भूरा पिता बलराम जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम दोंगली घाट थाना हंडिया, अफजल पिता नसीर खां निवासी वार्ड क्रमांक 12 छीपाबड़ तथा शेरसिंह पिता कमलसिंह राजपूत निवासी ग्राम बिछोला को 6-6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। इस अवधि में ये आरोपी हरदा जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों नर्मदापुरम, देवास, खंडवा, सीहोर और बैतूल जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .