4 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये इनाम घोषित

4 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये इनाम घोषित

Screenshot 20201003 134521 WhatsApp

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। अलग-अलग चार मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने इनामी उद्घोषणा की है। उन्होने थाना हंडिया के अपराध क्रमांक 375/23 में आरोपी दिपक मर्सकोले व आरोपी हरिओम पिता लालाजी निवासी सुरजना की तलाश एवं पतारसी के लिये 1-1 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। 

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने थाना हंडिया के अपराध क्रमांक 393/2023 अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी व नाबालिक बालिका की पतारसी के लिये 3 हजार रूपये तथा थाना सिराली के अपराध क्रमांक 139/2024 में संदेही आरोपी नीरज मीणा की तलाश एवं पतारसी के लिये 3 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होने थाना सिराली में एक्सीडेंट के मामले में अपराध क्रमांक 52/2022 के आरोपी चालक हरजीत पिता अमरजीत सिंह निवासी ग्राम टोडरपुर जिला होशियारपुर पंजाब की तलाश व पतारसी के लिये 3 हजार रूपये की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा में कहा गया है कि जो व्यक्ति इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना देगा या गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे इनाम की यह राशि दी जाएगी। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

Previous post

किसानों के लिए खुशखबर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त हुई

Next post

बाबूओं द्वारा राजस्व विभाग के निर्देशों का विधिवत पालन न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के कमिश्नर ने दिए निर्देश

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .