‘15 हजार रुपए दो… इसमें तहसीलदार, पटवारी और मेरा भी हिस्सा’, सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ने मांगी रिश्वत

‘15 हजार रुपए दो… इसमें तहसीलदार, पटवारी और मेरा भी हिस्सा’, सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, वायरल वीडियो पर सरकार ने किया निलंबित

IMG 20240526 231815


 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल /सीधी । मध्यप्रदेश में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ओर अधिकारीयों में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर असर दिखा रहा है, भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुके राजस्व विभाग में लोकायुक्त का भी भय नहीं है इसका ताजा उदाहरण सीधी जिले में देखने को मिला जहां लोकायुक्त में पहले भी पकड़ा चुके एक राजस्व निरीक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजस्व निरीक्षक के वायरल हुए विडियो में पीड़ित किसान सीमांकन का काम कराना चाहता है और 12 हजार रुपये देने के लिए तैयार है, लेकिन राजस्व निरीक्षक 15 हजार रुपये से कम में काम करने से मना कर रहा है। मामला सरकार के संज्ञान में आने पर सरकार ने संबंधित आर आई को सस्पेंड कर विभागीय जांच के निर्देश दिये है ।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले मैं राजस्व अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का दो अलग-अलग वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राजस्व निरीक्षक सीमांकन सहित अन्य समस्याओं को निपटाने के लिए 15 हजार की मांग की जा रही है, जिसमें पीड़ित किसान 12 हजार रुपये देने को तैयार भी है। इसी वीडियो का कुछ हिस्सा रिश्वत देते हुए भी वायरल हुआ है। राजस्व निरीक्षक वीडियो में कह रहा है कि इस राशि में तहसीलदार, पटवारी और खुद का हिस्सा भी है। यदि पूरे 15 हजार नहीं मिला तो काम नहीं हो पाएगा।

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा किसान

उधर, किसान अपने काम को पूरा कराने के लिए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो तहसील मझौली का है। गौरतलब है कि राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता द्वारा देवराज साकेत निवासी पाड से नामांकन सहित अन्य जमीन विवाद को निपटाने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं, कम पैसा देने पर काम करने से मना कर रहा है।

लोकायुक्त टीम कर चुकी है कार्रवाई

बताया गया है कि राजस्व निरीक्षक पर पूर्व में लोकायुक्त टीम कार्रवाई भी कर चुकी हैं। इसके बावजूद उन्हें विभाग के जिम्मेदार द्वारा काम सौंप दिया गया। जिसके बाद से ही रिश्वत लेने का सिलसिला शुरू हो गया। मझौली तहसील में इन दिनों वायरल वायरल की काफी चर्चा हो रही है। यहां तहसील कार्यालय में बगैर रिश्वत का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है, जिससकई किसान परेशान हैं।

वायरल वीडियो पर राज्य सरकार का एक्शन

सीधी की तहसील मझौली में पदस्थ राजस्व निरीक्षक धर्मदास गुप्ता कै वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आने पर सरकार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं विभागीय जांच के  निर्देश भी दिये है ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .