हरदा जिले के किसानों के लिए खुशखबर : तवा डेम के अमृत तुल्य जल का 970 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा

1000159846

भारतीय किसान संघ के नहर पूजन का 25 वां बर्ष, तवा डेम पहुंच कर डेम,नहर एवं जल देवता का किया विधि विधान से पूजन

हरदा । आज दिनांक 1 नवंबर 2024 को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रवि सिंचाई हेतु तवा डेम पर पहुंचकर नहर, डेम एवं जल देवता का विधि विधान से पूजन कर हरदा एवं नर्मदा पुरम जिले  की सिंचाई के लिए तवा बांयी तट नहर में प्रारंभिक तौर पर 970 क्यूसेक पानी छोड़ा। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि नहर में पानी को मांग अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, यह पानी 3 नबंवर को हरदा जिले की नहरों में भी दिखने लगेगा, और सिंचाई का कार्य प्रारंभ हो जावेगा।

1000152826

भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने बताया कि पिछले 25 बर्ष पूर्व से लगातार ग्राम बाजानिया के पास अजनई उपनहर की टू आर माइनर से नहर पूजन का शुरू हुआ यह कार्यक्रम,आज की स्थिति में इस कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए हरदा और नर्मदा पुरम जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में  सैकड़ों स्थान पर यह नहर एवं जल पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। श्री नवाद ने बताया कि नहर एवं जल पूजन के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि आम जनता में नहरों एवं जल के प्रति सम्मान जनक भावना जगाने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम किया जा रहा है,पानी की एक-एक बूंद का उपयोग हो और व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर पेयजल एवं रवि सिंचाई के साथ अमृततुल्य जल को बड़ी मात्रा में बचाकर ग्रीष्मकालीन मूंग फसल पैदा की जा सकती है और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है।

1000158134

इससे किसानों के उन्नति के नए द्वार खोले जा सकते हैं और जहां एक और  सरकार द्वारा पानी बचाने के कई प्रकार के प्रयास किए जाते हैं,उसी स्थान पर नहर पूजन एवं जल पूजन का यह कार्यक्रम एक मिशाल के रूप में कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में अमृत तुल्य जल बचाया जा रहा है। इस नहर पूजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रशासन की ओर से भी सराहनीय पहल की जा रही है । नहर, डेम एवं जल पूजन के समय भारतीय किसान संघ के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद, कुंअर सिंह राजपूत मिडिया प्रभारी तहसील टिमरनी,बिष्णु प्रसाद मालाकार, जितेंद्र राजपूत हर्ष नवाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।तथा सिंचाई विभाग से तवा परियोजना के अनुविभागीय अधिकारी एन के सूर्यवंशी, राजकुमार सोनारे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हैलो दोस्तों, में राजीव जैन आपकी अपनी न्यूज वेबसाईट और एप लोकमत चक्र में आपका स्वागत करता हूँ। मैं और मेरी टीम आपको रोजाना आपके आस पास की खबरों से अवगत रखने की कोसिस करता हूँ। आप लोकमत चक्र को गूगल न्यूज पर भी फॉलो कर सकते है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .