हंडिया के नर्मदा मंदिर घाट, पेडी घाट एवं टंकी घाट को स्नान हेतु प्रतिबंधित करने के आदेश जारी

हंडिया के नर्मदा मंदिर घाट, पेडी घाट एवं टंकी घाट को स्नान हेतु प्रतिबंधित करने के आदेश जारी

IMG 20240803 WA0051


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कल रविवार 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं के हंडिया में नर्मदा नदी के तटों पर स्नान एवं पूजा अर्चना करने हेतु आने की संभावना है। विगत दिनो में भारी बारिश के कारण तवा, बरगी एवं अन्य बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कि नर्मदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी हरदा कुमार शानू देवडिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर्व के दौरान श्रद्वालुओं की सुरक्षा हेतु ग्राम हंडिया के नर्मदा मंदिर घाट, पेडी घाट एवं टंकी घाट को स्नान हेतु प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लघंन होने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।

IMG 20240803 WA0054

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .