सात हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी हुआ रंगेहाथों गिरफ्तार

IMG 20241022 WA0240

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही मध्यप्रदेश में प्रतिदिन हो रही है जिसके चलते भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी ओर अधिकारी प्रतिदिन पकड़ा रहे है । आज नीमच जिले के घसुंडी गांव के पटवारी हल्का 5 का पटवारी दिनेश चोरड़िया 7000/- रूपये रिश्वत लेते लोकायुक्त उज्जैन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।  यह कार्रवाई तब हुई जब पटवारी दिनेश चोरड़िया रिश्वत की रकम प्राप्त कर रहा था।

लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया, जिससे भ्रष्टाचार के इस मामले का खुलासा हुआ। मामले की जांच जारी है और इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी ने फरियादी पारसमल शर्मा से 21000 रुपए बंटवारे के नाम पर मांगे थे। फरियादी ने तीन किस्त देने के बाद, चौथी किस्त के 7000 रुपए देते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया। ये गिरफ्तारी जिला मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर ग्राम घसुंडी बामनी में हुई है। लोकायुक्त कार्यवाही जारी है ।

Previous post

किसान डी.ए.पी. के विकल्प के रूप में कॉम्पलेक्स उर्वरक का उपयोग करें, किसानों के लिए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा

Next post

धनतेरस पर कृषि उपज मंडी बंद ना कि जाये, भाजपा ने एसडीएम को सौंपा पत्र

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .