सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिये 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Untitled 1 89

हरदा। कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम अंतर्गत जिले में वर्ष 2024-25 के लिये विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक व कृषक समूह के लिये उन्नतषील कृषकों एवं समूहों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। परियोजना संचालक आत्मा हरदा संजय यादव ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रति कृषक पुरस्कार रूपये 10 हजार, जिला स्तरीय सर्वोत्तम प्रति कृषक समूह पुरस्कार 20 हजार एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम प्रति कृषक पुरस्कार 25 हजार रूपये निर्धारित है। 

1726326145 picsay

उपसंचालक श्री यादव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी में उपज एवं उत्पादकता के आधार पर पृथक-पृथक प्रति विकासखण्ड 5 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार, 5 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समुह पुरस्कार एवं 5 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे। किसानों के आवेदन-पत्र कार्यालयीन समय में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया में निःषुल्क उपलब्ध होंगे। आवेदन फार्म बंद लिफाफे में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा ब्लॉक टेक्नोलॉजी मेनेजर आत्मा कार्यालय में ही निर्धारित दिनांक में कार्यालयीन समय तक ही मान्य किये जावेगें। सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये कृषि अधिकारी अथवा बीटीएम से संपर्क किया जा सकता है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .