वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। आज 24 जून को वैश्य महासम्मेलन मप्र के अध्यक्ष, पूर्व केबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्म दिन वैश्य बंधुओं ने प्रदेश भर में सेवा दिवस के रूप में मनाया। वैश्य महासम्मेलन मप्र के नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष दीपक नेमा एवं युवा इकाई जिलाध्यक्ष राजीव जैन उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरदा में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम में इस अवसर पर हरदा सभी को फल, बिस्कुट का वितरण किया और वृद्धजनों के साथ बैठकर उनकी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, कर्मचारियों की व्यवस्थाओं से सभी वृद्ध बहुत खुश थे। पश्चात महिला इकाई द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर माया सिंहल, केशव बंसल, रेणु जैन, अरूण जैन, अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Post Comment