विधायक डॉ रामकिशोर दोगने का हुआ दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चयन

IMG 20240913 WA0137


इंदौर
। मध्यप्रदेश की हरदा विधानसभा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को दादा साहब फाल्के आवार्ड के लिए नामांकित किया गया है । विधायक श्री दोगने को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर हरदा जिले के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है, जिले के नागरिकों ने विधायक श्री दोगन को बधाई देते हुए नागरिकों को आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यों ओर श्रेणी के लिए देशभर में दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष लोकप्रिय समाज सेवक के लिए हरदा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को नामांकित किया गया है । 

IMG 20240913 164844

अवॉर्ड ग्रुप और इवेंट कंपनी व्हिज़टर एंटरटेनमेंट्स के नर्मदांचल प्रमोशनल हेड राज जैन ने बताया कि इस वर्ष इंदौर के होटल मेरियट में दादा साहब फाल्के फैशन आईकन लाईफ टाईम अवार्ड फंक्शन का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर को रखा गया है । आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा आ रही है । के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा 15 केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया जाता है। हरदा के विधायक डॉ दोगने को लोकप्रिय जनप्रतिनिधी केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया गया है। 

IMG 20240913 WA0316

Previous post

तहसीलदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अधिकारों का दुरुपयोग, षडयंत्र और कूट रचना करने के आरोप में

Next post

पर्युषण महापर्व के छटवें दिन उत्तम संयम धर्म की आराधना की दिगम्बर जैन समाज ने, धुप अर्पण कर कि कर्मों की निर्जरा

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .