रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त

FB IMG 1725460278992


हरदा
। जिले में कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि बुधवार सुबह हरदा में वाहनो की जांच की गई। जांच के दौरान हरदा स्टेडियम के पास जान डियर कम्पनी का बिना नम्बर के ट्रेक्टर द्वारा रेत का परिवहन किया जाना पाया गया। ट्रेक्टर के चालक ललित पिता रामकरण दायमा निवासी सुरजना तहसील हंडिया से पूछताछ करने पर रेत सुरजना रेत घाट से भरकर लाना बताया और उसके पास रेत परिवहन हेतु अभिवहन पास नही पाया गया। ट्रेक्टर ट्राली को मय रेत मौक़े पर चालक से जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे सुरक्षित रखा गया है। प्रकरण मे मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .