मुनि श्री वीरसागर जी के सानिध्य में आयोजित हुई जैन समाज के शासकीय अधिकारी कर्मचारीयों की 360 डिग्री वेलनेस कार्यशाला

IMG 20240828 WA0056


जैन समाज के 240 अधिकारी ओर कर्मचारी ने लिया हिस्सा

हरदा। जैन समाज के सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र नेमावर में चल रहे निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीरसागर महाराज के चातुर्मास में प्रतिदिन समाज के लोगों के जीवन में सुधार को लेकर नये नये आयोजन हो रहे है । इसी श्रृंखला में जैन समाज के शासकीय अधिकारी ओर कर्मचारीयों की 360 डिग्री वेलनेस कार्यशाला आयोजित हुई । कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र के महामंत्री सुरेन्द्र जैन एवं मिडिया प्रभारी राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि दबाव ओर तनाव में कैसे कार्य करें पर 360 डिग्री वेलनेस कार्यशाला में देशभर से पधारे न्यायाधीश, आई ए एस, डी एस पी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड,  एक्साइज इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स आफिसर्स, डॉक्टर्स के साथ जैन समाज के 240 अधिकारी ओर कर्मचारी ने हिस्सा लिया । कार्यशाला का आयोजन दो दिवसीय था। 

1723484378 picsay

इस दौरान उपस्थित  सिविल सर्विस के अधिकारी ओर कर्मचारीयों को मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, उत्पादकता और कार्यकुशलता में वृद्धि, बेहतर कार्य संबंध और पदोन्नति, बेहतर कार्य-जीवन संतुलन के साथ ही आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य विकास पर मुनि श्री वीरसागर जी महाराज ने व्याख्यान ओर प्रेक्टिकल समाधान देकर एक नई राह बताई। 

आयोजन में होम गार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन, विद्यासागर कालेज के एमडी आलोक जैन, राहुल गंगवाल, सरगम जैन सुशील काला, पवन काला आदि ने सक्रिय रूप से भूमिका का निर्वहन करते हुए कार्यशाला को सफल बनाया । कार्यशाला के समापन पर सिद्धोद्वय सिद्ध क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश काला, महामंत्री सुरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र अजमेरा के साथ ही अनूप बजाज, राजीव कठनेरा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारीयों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया ।

Previous post

लापरवाह लोक सेवा केन्द्र हंडिया के संचालक पर 16 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया कलेक्टर ने

Next post

लापरवाह बेलगाम हो रहे पुलिस कर्मियों को एसपी ने सिखाया सबक, पहली बार पुलिस पर हुआ बड़े स्तर पर एक्शन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .