मध्यप्रदेश में त्यौहारों को देखते हुए नाप-तौल उपकरणों की जाँच का विशेष अभियान आज से होगा शुरू : खाद्य मंत्री

rajpoot

भोपाल। दशहरा एवं दिवाली पर्व पर उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मिठाई, नमकीन, बर्तन, पेन्ट एवं सराफा व्यापारियों के यहाँ नाप-तौल उपकरणों की जाँच के लिये 9 से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं को सही कीमत और सही वजन की सामग्री मिलनी चाहिये। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

1726326145 picsay

अभियान के दौरान यह जाँच की जायेगी कि नाप-तौल उपकरण नियम अनुसार सत्यापित एवं मुद्रांकित हैं कि नहीं। मिठाई विक्रेता द्वारा मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौलना नियम विरुद्ध है। साथ ही यह भी जाँच की जायेगी कि पैक बंद वस्तुओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर तो नहीं बेचा जा रहा है। 

Previous post

जमीन के नामांतरण के लिए किसान से 1500 रुपए रिश्वत लेते पटवारी हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार, ढाई हजार की थी डिमांड, 1 हजार पहले ही ले चुका था

Next post

बाइक पर स्टीकर लगाकर हरदा-संदलपुर रेलवे लाइन के लिए मांगा समर्थन

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .