भ्रष्टाचारी पंचायत समन्वयक तीन हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

IMG 20241010 WA0265

भोपाल। जनपद पंचायत आष्टा के पंचायत समन्वयक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त भोपाल द्वारा रंगे हाथो पकडा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक राजेश सेन निवासी काजीखेड़ी तहसील आष्टा द्वारा पुलिस अधिक्षक लोकायुक्त भोपाल  को आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे द्वारा काजीखेड़ी तथा मुंदीखेड़ी मे svm योजना से शोचालय निर्माण कराया गया था जिसमे हितग्राही की फ़ाइल को पात्र करने एवं भुगतान जारी करने के लिये जनपद पंचायत समन्वयक अर्जुन सिंह ठाकुर 5000 रुपए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की  तस्दीक कराये जाने  पर शिकायत सही पाई गयी। जिस पर आज दिनांक 9/10/24 को निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम ने  जनपद पंचायत समन्वयक अर्जुन सिंह पिता कालूराम ठाकुर उम्र 48 वर्ष पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को जनपद पंचायत आष्टा के कार्यालय की पार्किंग मे आवेदक से 3000 रुपयों की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले , महिला प्रधान आरक्षक नेहा परदेसी  प्रधान आरक्षक  मुकेश पटेल. राजेंद्र पावन. आरक्षक मनमोहन साहू. राजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .