भिरंगी रेलवे फाटक पर सड़क यातायात बंद रहेगा, रेलवे ने मांगा पुलिस बल

भिरंगी रेलवे फाटक पर सड़क यातायात बंद रहेगा, रेलवे ने मांगा पुलिस बल

IMG 20240723 WA0008

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। खिरकिया हरदा के मध्य पड़ने वाला भिरंगी रेल्वे फाटक अनुरक्षरण कार्य के चलते बंद रहेगा, यात्रियों को इसके लिए समीपस्थ ग्राम के रास्ते से आवागमन करना होगा। रेलवे ने थाना प्रभारी को पत्र लिख कर पुलिस बल उपलब्ध कराने का कहा है । रेलवे द्वारा लिखे पत्र के अनुसार अनुभाग में रेलवे गेट कं. 199 भिरंगी पलासनेर सेक्शन (मिरंगी खिरकिया मार्ग) पर स्थित है उक्त गेट पर अनुरक्षरण कार्य किया जाना है। अतः गेट 199 दिनांक 23.07.2024 से 24.07.2024 समय 08:00 से 18:00 बजे तक अनुरक्षण कार्य के दौरान सड़क यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अतः उक्त गेट पर कार्य के दौरान गेट पर ट्रैफिक नियंत्रण हेतु स्टाफ लगाने की व्यवस्था करें। जिससे कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके।

IMG 20240722 WA0045

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .