बैंक छोटे व्यापारियों को भी खरीदारी पर कैशबैक सुविधा दे : कैट

cait

हरदा। बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से टाप ब्रांडों पर किए गए आनलाइन खर्चों पर 10 प्रतिशत तक कैश बैक देता है, उसी प्रकार इन बैंकों को छोटे व्यापारियों के उत्थान के लिए दुकानों से खरीदारी करने पर भी ग्राहकों को कैशबैक का लाभ देना चाहिए। उक्त बात करते हुए कैट के जिला अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि ऐसा न करके बैंक छोटे व्यापारियों के साथ धोखा कर रहे हैं और सिर्फ टाप ब्रांडों को खुश कर रहे हैं। जबकि बैंकों को चलाने में छोटे व्यापारियों का बड़ा रोल होता है।

1726326145 picsay

जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि बैंक छोटे दुकानदारों से आन लाइन खरीदी पर कार्ड धारक को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है।जिस कारण ग्राहक छोटे दुकानदारों से विमुख होकर केवल टाप ब्रांडों से ही आनलाइन खरीदारी कर रहे हैं ।जिससे बाजार सूने पड़े हैं। कैट जिलाध्यक्ष का मानना है कि इस संबंध में बैंकों को तुरंत कदम उठाना चाहिए अन्यथा व्यापारिक संगठनों को विरोध के लिए उतरना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष ने इस दीपावली पर स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की भी अपील की।कैट ने आनलाइन व्यापार पर चिंता व्यक्त करते हुए ई-कामर्स कम्पनियां द्वारा नियमों उल्लंघन कर व्यापार करने पर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .